boltBREAKING NEWS

गेंदलिया में पैतीस फिट के रावण का होगा दहन

गेंदलिया में पैतीस फिट के रावण का होगा दहन

गेंदलिया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हर वर्ष की तरह  विजयादशमी पर्व पर मेले के साथ पैतीस फिट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें श्रवण सेंदरी, ओम वैष्णव सहित अन्य कलाकारों, नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। दशहरे के दिन दो बजे भगवान राम की सवारी हनुमानजी महाराज के मंदिर से प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टेण्ड स्थित मेला प्रांगण में पहुंचेगी जहां राम रावण युद्ध होगा और अंत मे रावण का दहन किया जाएगा। शोभायात्रा में अखाड़ो का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सांय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।